ब्रह्मकुमारी ने मनाया योग दिवस, योग के जरिए स्वस्थ रहने का दिया संदेश

ब्रह्मकुमारी ने मनाया योग दिवस, योग के जरिए स्वस्थ रहने का दिया संदेश
पादरी बाजार संवाददाता। गोरखपुर 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोरखपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन मोहद्दीपुर के ब्रह्मकुमारी केंद्र पर किया गया।
गोरखपुर के विभिन्न स्थानों से एकत्रित हुए लोगों ने योगासन कर शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ लिया। योग प्रशिक्षिका बहन इंद्रा एवं इशानी शाश्वत ने मौजूद लोगों को योगाभ्यास कराया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप बीके विमला,बीके पारुल,बीके मनोज,पूजा,दुर्गा,जागृति, अजीत,धर्मेश,शशांक इत्यादि लोगो ने प्रातः 2 घंटे तक योग और ध्यान केंद्रित किया। 

Comments