पुलिस सक्रियता से बची युवक की जान, लोगों ने की पुलिस टीम की सराहना
तरयासुजान,कुशीनगर। घूसखोरी तमाम तस्करी छिनैती के बीच कभी कभार ऐसे मौके आ जाते हैं जब भ्रष्टाचार के इस युग में पुलिस के कुछ चेहरे मानवता कि मिशाल कायम कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बीते शाम जब सीएसपी कर्मचारी को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोपालपुर चौराहे से पूर्व ओझवलिया के समीप चाकू घोंपकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। इस दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार के समीप बदमाशों ने एक सीएसपी कर्मचारी को चाकू मार पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। घायल युवक मोटरसाइकिल से गिरकर तड़पता रहा जबकि साथ चल रहा युवक सहयोग के लिए इधर से उधर हांथ पैर मारता रहा चुंकि घटना शाम की थी राहगीरों का आना जाना भी कम ही था। और जैसे ही घटना कि खबर आस पास पहुंची चौराहे के झोलाछाप डॉक्टरों ने भी सिस्टम के तामझाम से बचने के लिए बोरिया बिस्तर समेट लिया था। हालांकि कुछ शुभचिंतक लगातार युवक के इलाज के लिए प्रयासरत थे इसी दौरान किसी ने घटना कि सूचना थानाध्यक्ष तरयासुजान को दे दी। मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष तरयासुजान कपिलदेव चौधरी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एक नीजी अस्पताल का पता कर प्राथमिक इलाज कराया। डाक्टर से किये गये बात चीत से पता चला घाव गंभीर था। और लेट होता तो खून के रिसाव से घायल कि स्थिती गंभीर हो सकती थी। ऐसे में थानाध्यक्ष स्वयं तमकुहिराज अस्पताल तक जबतक कि डाक्टरों द्वारा युवक को खतरे से बाहर होने कि सूचना नहीं दी थी साथ साथ लगे रहे। हालांकि डाक्टरों ने एहतियात के तौर पर युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना
सोमवार के देर शाम की है जब सिसवां नाहर स्थित सीएसपी संचालक विनोद तिवारी का कर्मचारी अरविंद पटेल निवासी दनियाड़ी 7लाख 5हजार रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक सेवरही से वापस लौट रहा था इसी दौरान करीब 6 बजे ओझवलिया के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर चाकू से हमला कर दिया और पैसा लूट फरार हो गये। घायल को इलाज हेतु एक नीजी अस्पताल के बाद सीएसपी तरयासुजान ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस रही सक्रिय
घटना के सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह, नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहिराज जितेंद्र सिंह कालरा, थानाध्यक्ष तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने देर रात पीएनबी तमकुहीरोड के सीसीटीवी आदि का मुआयना किया साथ ही अपराधियों के धर पकड़ हेतु विशेष चर्चा की। जबकि घटना के तुरंत बाद पुरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया जगह जगह संदिग्धों की जांच की गयी।एक अखबार के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।
Comments
Post a Comment