प्रोफेसर डीके द्विवेदी फिजिक्स एवं मैटेरियल साइंस के नए विभागाध्यक्ष बने
गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के सूचना तकनीकी एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रोफेसर यूo सीo जायसवाल को नए अधिष्ठाता संकाय मामले एवं प्रोफेसर डीके द्विवेदी को फिजिक्स एवं मैटेरियल साइंस के नए विभागाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
इससे पहले प्रोफेसर डीके द्विवेदी अधिष्ठाता संकाय मामले देख रहे थे। वहीं प्रोफ़ेसर बीके पांडे फिजिक्स एवं मैटेरियल साइंस के विभागाध्यक्ष के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण किए।
नए विभागाध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर डीके द्विवेदी को नामित किया गया है। अवगत कराना है कि उपरोक्त दोनों शिक्षकों ने अपने-अपने पद का कार्यभार आज दिनांक 22 जून 2022 को ग्रहण कर लिया है।
Comments
Post a Comment