मेधावी छात्रों का आयोजित किया गया सम्मान समारोह
यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
प्रवक्ता आरके चौधरी ने मिठाई खिलाकर मेधावियों का किया उत्साहवर्धन
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को मंगलवार को आरके कॉमर्स क्लासेज द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मेधावियों को संस्था के निदेशक आर के चौधरी ने मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। सम्मान समारोह में कई दर्जन छात्र मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक आरके चौधरी ने कहा कि जिले में मेधावी छात्रों की कमी नहीं है। बस उन्हें सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है। अक्सर संसाधनों की कमी के चलते हुनरमंद छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असहज महसूस करते हैं। ऐसे में सही शिक्षा दीक्षा द्वारा वह लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए शुरुआती दौर से ही छात्रों को उनके लक्ष्य के लिए तैयार करना होगा जिससे कि उनके अंदर प्रतियोगिता की भावना जागृत हो सके। इस भावना के चलते वह बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होंगे। इस दौरान मौजूद छात्रों ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment