यू-ट्यूब पर शाम्भवी की वीडियो
सात वर्षीय शांभवी ने योग के विभिन्न आसन कर सभी को किया आश्चर्यचकित
तीन वर्ष से रोजाना एक घंटा योग कर शाम्भवी ने सीखे सभी योगासन
-सिविल सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करना ही है शांभवी का लक्ष्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली शांभवी ने इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए खूब वाहवाही बटोर रही है। दरअसल शांभवी का एक वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां योग करते हुए शाम्भवी विभिन्न मुद्राओं में नजर आ रही है।
यू ट्यूब पर अपलोड वीडियो में शाम्भवी योग के विभिन्न आसन करती हुई नजर आ रही है जिसमें धनुरासन, मयूरासन, सूर्य नमस्कार, शवासन, शीर्षासन आदि शामिल है। ऐसे योग के कठिन आसनों को करते हुए उसे सहजता से देखा जा सकता है। इतने सहज तरीके से योग के सभी आसन कर शांभवी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।
दरअसल शांभवी रोजाना एक घण्टे सुबह योग करती है। इसके अभ्यास से ही उसने योग के सभी आसन सीखे हैं। विगत 3 वर्षों से वह योगाभ्यास कर रही है। शांभवी की उम्र मात्र 7 वर्ष है। इतनी कम आयु में ही विभिन्न आसनों को कर उसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। शांभवी केजी क्लास में पढ़ रही है। आगे चलकर शांभवी सिविल सर्विसेज के जरिए देश की सेवा करना चाहती है।
Comments
Post a Comment