एक नई आशा व सर्राफ रेजीडेंसी के लोगों ने किया योग

गोरखपुर। एक नई आशा एवं सर्राफ रेजीडेंसी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में बेतियाहाता स्थित  सराफ रेजिडेंसी में में योग शिविर का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ एक नई आशा के संस्थापक आशीष छापड़िया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनक हरि अग्रवाल एवं सराफ रेजिडेंसी के अध्यक्ष विवेक सरावगी ने किया
मुख्य रूप से तीन अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा 
योग कराया गया जिसमें योग प्रशिक्षिका हितूलता गोस्वामीजी ,आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका सीमा छापड़िया व डॉ. विवेक यादव द्वारा विभिन्न योग कराए गए
कार्यक्रम संचालन का कार्य एक नई आशा के संस्थापक आशीश छापड़िया ने व समापन संस्था की सचिव तन्वी अग्रवाल ने किया। 
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. निशी अग्रवाल ने दी।

Comments