सैथवार-मल्ल शिक्षक संघ ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान पाने वाली शालू को किया सम्मानित
सैथवार-मल्ल शिक्षक संघ ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान पाने वाली शालू को किया सम्मानित
जिले सहजनवां तहसील के मुरारी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्रा शालू सिंह ने तहसील में प्रथम स्थान एवं जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। रविवार को उत्तर प्रदेश पूर्वांचल सैंथवार मल्ल शिक्षक संघ ने छात्रा को मिठाई खिलाकर व बुके देकर सम्मानित किया। इसके अलावा 11000 रुपये उत्साहवर्धन हेतु भी दिए।
कौन है शालू सिंह
शालू सिंह सहजनवां क्षेत्र के डोमहर गांव के रहने वाले स्वर्गीय दयानंद सिंह व शशि कला देवी की बेटी है। इनकी दादी का नाम रूना देवी है। 10 वर्ष पहले पिता की मृत्यु हो चुकी है। शालू 3 भाई बहन है। माता शशि कला देवी गीडा में मजदूरी करके अपने तीनों बच्चों का पठन-पाठन एवं पालन पोषण करती हैं। इन्हीं की बड़ी लड़की शालू सिंह जो गरीबी में पढाई कर के सहजनवा तहसील में प्रथम स्थान लाकर पूरे तहसील का मान सम्मान बढ़ाया है।
सैथवार मल्ल शिक्षक संघ पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह की अगुवाई में अपने संगठन के सहयोग से आज डोमहर सहजनवा गांव में जाकर छात्रा के घर 11 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। आगे की पढ़ाई की संपूर्ण जिम्मेदारी संगठन के लोगों ने लिया है।
इस मौके पर मारवाड़ इंटर कॉलेज गोरखपुर के इतिहास प्रवक्ता सुधीर कुमार सिंह, भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, कुंवर लाल प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह ,अरविंद सिंह, डॉ जनार्दन सिंह, रमेश चंद, अश्वनी सिंह, विमलेश कुमार सिंह ,सुधीर कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह ,अरविंद सिंह ,जयप्रकाश सिंह, लालजी सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment