अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने किया योग
सिद्धार्थनगर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आंठवे वर्षगांठ पर सिद्धार्थनगर जिले में जनपद स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्यनिषेध) मौजूद रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बृजलाल व सांसद जगदम्बिका पाल भी मौजूद रहे।
वहीं योग शिविर कार्यक्रम में बांसी विधायक व पूर्व मंत्री जय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, उसका बाजार के पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी के हेमन्त जायसवाल ने योग शिविर में भाग लिया। योग शिविर कार्यक्रम जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 7 बजे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालय के हजारों शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने भी प्रतिभाग किया। योग शिविर कार्यक्रम में लोगों को योग के विभिन्न आसन सिखाए गए। साथ ही निरोगी रहने के टिप्स भी दिए गए।
इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विजय कुमार, संदीप वर्मा, रवींद्र मिश्र, शिवेंद्र कुमार, बृजेश, पवन जायसवाल, अवधेश अग्रहरि, विशाल, विमलेंदु, सिन्धु, शिल्पी, रजनी, अमरचंद, सुनील, मनोज, लाल जी पांडेय, पंकज सिंह, अनंतदीप आदि मौजूद रहे।
निरोगी रहने का एकमात्र उपाय है योग: विनय वर्मा
सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग की शुरुआत अपने ही देश से शुरू हुई।
आज संपूर्ण विश्व इसका अनुसरण कर रहा है। योग के माध्यम से ही हम निरोगी रह सकते हैं।
डॉक्टरों का भी कहना है कि इलाज से बेहतर बचाव है इसलिए योग द्वारा हम सभी रोगों से मुक्त रह सकते हैं। ऐसे में योग के विभिन्न आसन कर हम अपने शरीर व मन मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं। स्वस्थ मस्तिष्क होने से हम बेहतर सोच सकेंगे जिससे देश और समाज प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा।
इसलिए सभी आयु वर्ग के लोगों को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए।
Comments
Post a Comment