एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने मनाया योग दिवस
योग शिक्षक श्रवण कुमार ने बच्चों व कर्मचारियों को सिखाए योग के विभिन्न आसन
निरोगी काया के लिए विद्यालय के चेयरमैन व निदेशक ने छात्रों को योग के लिए किया प्रोत्साहित
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी
पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, छात्रों सहित अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, योग शिक्षक श्रवण कुमार व मोहसिना खातून, योग प्रशिक्षक शम्भूनाथ कुशवाहा, प्रशिक्षिका मीनाक्षी मिश्रा व सीमा सिंह ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम सहित अन्य आसन कर बच्चों को योग के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद विद्यालय के योगा शिक्षक व प्रशिक्षकों सहित उमेश चंद्रा ने विद्यालय के सभी बच्चों को योग के विभिन्न आसन कराए। साथ ही उन्होंने योग द्वारा निरोग रहने के टिप्स भी दिए।
योग प्रशिक्षकों ने बच्चों को रोजाना योग करने व परिवार के अन्य सदस्यों को भी योग के लिए प्रेरित किए जाने के लिए आह्वान किया।
इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि योग द्वारा हम अपने मन मस्तिष्क को स्थिर रख सकते हैं। इसके अलावा हम अपने शरीर को भी रोगों से बचा सकते हैं। निरोगी काया ही हमें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है जिससे हम हर क्षेत्र में बेहतर करने में सक्षम होते हैं।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि आज योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाए हैं। इसकी शुरुआत हमारे ही देश से शुरू हुई। आज संपूर्ण विश्व इसका अनुसरण कर रहा है। योग द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ रखकर हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यालय स्तर पर भी योग शिक्षक रखा गया है जिससे कि छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सके।
Comments
Post a Comment