यूपी की आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को दी पटखनी
यूपी की आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को दी पटखनी
गोरखपुर। यूपी की आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हरा दिया है।दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 11212 वोटों से जीत दर्ज की है। हालांकि शुरूआती रुझानों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। कभी बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ आगे तो कभी धर्मेंद्र यादव। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों के बीच पहले चार पांच राउंड तक उठापटक चलती रही। अंत में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 11212 मतों से जीत दर्ज करते हुए सपा के किले को ढहा दिया है। इस जीत पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यालयों पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। बधाइयों का दौर चल रहा है।
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने दी निरहुआ को जीत की बधाई
सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा ने आजमगढ़ चुनाव को लेकर कहा कि शुरुआती दौर में मैंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के आजमगढ़ व रामपुर दोनों ही सीटों पर भाजपा की जीत तय है। शाम तक रिजल्ट वही आया। दिनेश लाल यादव निरहुआ लगातार क्षेत्र में बने हुए थे। भले ही अखिलेश यादव से हार गए थे लेकिन उन्होंने अपने क्षेत्र नहीं छोड़ा। लगातार वह आजमगढ़ की जनता के बीच बने रहे और आज उसी का यह नतीजा है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के किले को ढहा दिया है। जनता के बीच उनकी गहरी पैठ है। निश्चित तौर पर यह अखिलेश यादव की हार है और वही दूसरी ओर यह जनता की जीत है। यह योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली टीम व जनता की बड़ी जीत है। यह जीत बीजेपी की ही नहीं बल्कि जनता की जीत है।
Comments
Post a Comment