प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी ने निराश्रित बुजुर्गों को बांटे कुर्सी और कंबल
- बुजुर्गों की मांग पर बनवाया गया पनीर व खीर, साथ ही फल वितरण
- सोसायटी की ओर से दवाइयां, फल, 50 कुर्सी 70 चादर व 100 चप्पल वितरित किए गए
गोरखपुर। प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी की ओर से शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वृद्ध आश्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान निराश्रित बुजुर्गों के लिए उनकी मांग के अनुरूप भोजन बनवाया गया। जिसमें बुजुर्गों की मांग पर पूड़ी-पनीर, खीर के साथ फल वितरित किया गया।
इस दौरान बुजुर्गों के बैठने के लिए 50 कुर्सियां, 70 चादर व 100 चप्पल वितरित किए गए। इसके अलावा सोसायटी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। संस्था की अध्यक्ष करुणा भदानी ने बुजुर्गों के लिए मंदिर तैयार कर भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद उनके साथ भजन कीर्तन आयोजित किया गया। यह नजारा देखकर लोगों की आंखें भर आई। निराश्रित बुजुर्ग फूट-फूट कर रोने लगे।
संस्था की अध्यक्ष करुणा भदानी की ओर से निराश्रित बुजुर्गों के लिए साप्ताहिक मेडिकल कैंप लगाए जाने की घोषणा की गई। सप्ताह में हर शनिवार को संस्था की तरफ से बुजुर्गों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा और इस आधार पर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां आदि भी वितरित की जाएंगी।
संस्था की अध्यक्ष करुणा भदानी ने कहा बुजुर्गों की सेवा करना यह हमारा परम धर्म है। जो लोग अपने मां बाप को बेसहारा छोड़ देते हैं वह कहीं ना कहीं पाप के भागीदार होते हैं। हम सभी को उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। डॉ. पवन श्रीवास्तव द्वारा सप्ताह में एक बार बुजुर्गों का मेडिकल चेकअप होगा।
इस दौरान कार्यक्रम में छाया सिंह ,अनीता अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, अनुराधा गौड़, संगीता अग्रवाल, रंजना गोयल, रश्मि अग्रवाल, उषा तुलस्यान, अर्पिता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment