मोमेंटम छात्र संघ का धूमधाम से मनाया गया अट्ठारहवां स्थापना दिवस

मोमेंटम छात्र संघ का मनाया गया अट्ठारहवां स्थापना दिवस 
-18 वर्ष पहले इंजीनियर और मेडिकल का सपना देखने वाले पूर्वांचल के युवाओं के लिए शहर में खोला गया कोचिंग संस्थान 

- संस्थान के निदेशक इं. संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि डीडीयू के राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष अमित उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि पूर्णेन्दु शुक्ल को बुके व स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मानित
गोरखपुर। इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराने वाली पूर्वांचल की बहुचर्चित संस्था मोमेंटम छात्र संघ का 18 वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से शहर के मोहद्दीपुर स्थित होटल रेडिशन ब्लू में धूमधाम से मनाया गया।
संस्थान के निदेशक संजीव कुमार, राजेश कुमार, करुणा भदानी, छाया सिंह, संदीप कुमार, स्वाति कुमार, वीसी चॉको, अफरोज खान सहित अन्य ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद देवेन्दु मुखर्जी ने विगत 18 वर्षों की यादों को स्लाइड्स द्वारा लोगों से साझा किया। संतोष झा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 
इस दौरान संस्था के निदेशक संजीव कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे डीडीयू यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष अमित उपाध्याय व बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे सीसीडी के निदेशक पूर्णेन्दु शुक्ल को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

 इसके बाद संस्था के मनोज, संजय, संतोष, मंजेश, नरेंद्र व सभी विषयों के विभागाध्यक्षो ने बुके देकर निदेशक व सहायक निदेशक का स्वागत और सम्मान किया। 
संस्था के संगीत शिक्षक जितेंद्र शर्मा व रश्मि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कई गीत प्रस्तुत किए जिस पर मौजूद लोगों ने खूब सराहना की।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अमित उपाध्याय ने कहा कि मोमेंटम यूं ही नहीं इन उँचाइयों पर पहुंचा है। इसमें संस्था के सभी पुराने स्टाफ सहित नए लोगों की संपूर्ण भागीदारी रही है। निश्चित तौर पर यह संस्था 18 वर्षों का सफर तय कर आगे 180 वर्षों तक का सफर तय करे यही शुभकामना है। 
विशिष्ट अतिथि पूर्णेन्दु शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से इसका नाम मोमेंटम है, उसी तरह लगातार यह अपना मोमेंटम बनाए हुए हैं और लगातार पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में नंबर वन कोचिंग संस्था बनी हुई है। देशभर में अन्य शाखाएं खोलने के लिए मेरी अनंत शुभकामनाएं इस संस्था के साथ हैं। 
इसके बाद संस्था के निदेशक संजीव कुमार ने विगत 18 वर्षों के अपने सफर का संपूर्ण विवरण लोगों के साथ साझा किया। विगत 18 वर्षों के सफर की मार्मिक यादों को सुनकर सभी की आंखें नम हो गई।
उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में ग्रामीण परिवेश से आकर यहां कोचिंग चलाना सपने जैसा था। पूर्वांचल के युवाओं के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल भी एक सपना हुआ करता था। उस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने यह संस्था खोली थी। आज हजारों की संख्या में उनके पढ़ाए आईआईटियन समाज को नई दिशा दे रहे हैं।
आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सेलेक्शन देने वाली यह संस्था बन गई है। विगत 18 वर्षों का विश्वास आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं में बना हुआ है और इसी विश्वास के साथ वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार सहयोग देने वाले अपने सभी पुराने साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके बाद कार्यक्रम का समापन संस्था के निदेशक राजेश कुमार ने किया। उन्होंने मौजूद टीम के सभी सदस्यों का स्वागत और सम्मान किया। साथ ही यह विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में लोगों के प्रयास से यह संस्था और बेहतर करेगी। फिलहाल इसकी 3 संस्थाएं पूर्वांचल में संचालित हो रही हैं, यह आप सभी के प्रयास से संभव हो सका। बस्ती और देवरिया मे भी इसकी शाखा खोली जा चुकी है। आगे भी इसे लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए आप सभी का सहयोग मिलता रहा तो निश्चित तौर पर संस्था और बेहतर करेगी।
निदेशक करुणा भदानी ने कहा कि किसी भी संस्था का असली धन उसके कर्मचारी ही हैं। आज यह संस्था कामयाबी के शिखर पर मौजूद है तो इसमें आप सभी का सराहनीय योगदान  है।
निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि आप लोगों का प्रयास व सहयोग इसी तरह बना रहा तो यह संस्था प्रदेश में सबसे अव्वल दर्जे की संस्था होगी।
निदेशक स्वाति कुमार ने कहा कि आप सभी के विश्वास और लगन द्वारा ही संस्था लगातार ऊंचाइयों को छू रही है।

Comments