रोटरी क्लब यूफोरिया ने पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
गोरखपुर। रोटरी क्लब यूफोरिया के तत्वावधान में बुधवार को तिनकोनिया क्षेत्र के रामगढ़ में पौधरोपण कर स्वच्छ गोरखपुर स्वस्थ गोरखपुर का संदेश दिया।
क्लब के सभी सदस्यों ने औषधीय गुणों से युक्त एक एक पौधे को लगाकर लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मौजूद सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण का प्रण लिया। साथ ही पेड़ को बचाए रखने का भी संकल्प लिया।
तिनकोनिया जंगल के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर ने मौजूद सभी लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की जिससे कि पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
संस्था की अध्यक्ष स्वाति पोद्दार ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षक है। आज पेड़ों की वजह से हम कोरोना महामारी से बचे हुए हैं। पेड़ प्रकृति की सभी आपदाओं को रोकते हैं। यदि पर्यावरण में सभी गैसों का सामंजस्य नहीं रहा तो निश्चित रूप से यह प्रलय का कारण होगा। हमें पेड़ को लगाकर पर्यावरण को बचाए रखना होगा।
इस दौरान कार्यक्रम में रोशनी करीवाल, खुशबू मोदी, श्वेता अग्रवाल, अमृता सिंह, सोनाली अग्रवाल, अंजली लीलारिया, नैना जालान आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी करुणा भदानी ने दी है।
Comments
Post a Comment