एसएसबी जवानों को रोटरी यूफोरिया की बहनों ने बांधी राखी

एसएसबी जवानों को रोटरी यूफोरिया की बहनों ने बांधी राखी

-आरटीसी गोरखपुर के एसएसपी डीआईजी रजनीश लांबा ने सभी जवानों सहित राखी बंधवाकर देश व समाज की सुरक्षा का लिया प्रण

- यह जानकारी रोटरी क्लब यूफोरिया की मीडिया प्रभारी करुणा भदानी ने दी
गोरखपुर। रोटरी क्लब यूफोरिया के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शुक्रवार को एसएसबी के जवानों को राखी बांधकर सुरक्षा का प्रण लिया गया। क्लब के मौजूद सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने जवानों की आरती उतारकर मिठाई खिलाकर राखी बांधी। 
रोटरी क्लब यूफोरिया द्वारा कैंप में मौजूद सभी जवानों को राखी बांधी गई। यह राखी गोरखपुर जिले के एक जिला एक उत्पाद के तहत टेराकोटा से बनाई गई थी। यह राखियाँ अपने आप में नायाब थी। राखियों को मिट्टी व रेशम से तैयार किया गया था। यह राखियां पर्यावरण के अनुकूल है। इसमें किसी भी तरह के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया है। 

राखी बंधवाकर एसएसबी के जवानों ने देश की सभी बहनों की सुरक्षा का प्रण लेते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा भी बेहद जरूरी है।
आरटीसी गोरखपुर के एसएसपी डीआईजी रजनीश लांबा ने सभी जवानों सहित राखी बंधवाकर देश व समाज की सुरक्षा का प्रण लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ महिलाओं की सुरक्षा की प्राथमिकता सबसे ऊपर होनी चाहिए। यह माताएं, बहने व बेटियां देश की सुरक्षा के लिए अपने बेटों, भाइयों व पिता को सीमा पर बिना किसी संकोच के देश की सुरक्षा के लिए भेज देती हैं। उनका यह बलिदान अपूरणीय है जो घर रहते हुए माताएं बहने निभाती हैं। 
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष स्वाति पोद्दार, मिताली जालान, भावना अग्रवाल, सिंधुजा अरोड़ा, रितिका अग्रवाल, एकता गुप्ता, सुश्रेया त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। यह जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी करुणा भदानी ने दी है।

Comments