राजकीय हाईस्कूल रजही में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राजकीय हाईस्कूल रजही में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गोरखपुर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय हाईस्कूल रजही चरगांवा गोरखपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में घोड़े पर रानी लक्ष्मीबाई के गणवेश में छात्रा सवार थी। इसके अलावा वीर स्वतंत्रता सेनानी ..भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, भारत माता की वेशभूषा में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बैंड के साथ जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर डॉ. अमरेश कुमार त्रिपाठी ,राज्य कर विभाग गोरखपुर की गरिमामय उपस्थिति ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत उनके  उदबोधन ने पूरे विद्यालय परिसर को देशभक्ति के माहौल में रंग दिया। छात्र- छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

 2022 बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य उपस्थित अभिभावकगण को आभार ज्ञापित किया साथ ही सभी शिक्षकगणों, छात्रों को शुभकामनाए दीं।
कुशल कार्यक्रम प्रबंधन के लिए रानी सिंह व देवेन्द्र सिंह , सफल मंच संचालन के लिए मिताली व जीतेंद्र कुमार गौड़ को प्रधानाचार्या ने धन्यवाद और बधाई दीं। समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रबंधन तथा संकल्पना प्रधानाचार्या रंजना सिंह ने किया।

Comments