प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
गोरखपुर। प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुर केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर-घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागृति व देश की शान तिरंगा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तिरंगा यात्रा निकाली भी गई।
बीके पारुल बहन ने सभी को आजादी एवं तिरंगे के महत्व को समझाते हुए कहा कि तिरंगा देश की आन, बान, शान है।
तिरंगा भारत का गौरव है और प्रत्येक भारतवासी के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
तिरंगा यात्रा ब्रम्हकुमारी शाहपुर केंद्र से प्रारंभ होकर खरैया पोखरा, मेडिकल रोड, असुरन चौक होते हुए जिला जेल स्थित अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल शहीद स्मारक पर बिस्मिल प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में बीके पारुल, बीके बेला माता, बीके पूजा बहन, सोनी बहन, भारत माता के रूप में वर्षा बहन, बीके नारायण, अभिषेक सिंह, रावत जी, अजय, दिनेश, अजीत, कृष्णमोहन , युवा शक्ति, मातृशक्ति सहित अनेक भाई-बहनों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment