फर्स्ट फुटप्रिंट्स प्ले स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी
- राधा कृष्ण की वेशभूषा में नजर आए छात्र-छात्राएं
गोरखपुर। सहारा ईस्टेट स्थित फर्स्ट फुटप्रिंट प्ले-वे स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
जन्माष्टमी के अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय भेजा। विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी )वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की निदेशक निधि त्रिपाठी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा उजागर करना ही विद्यालय का कर्तव्य है। छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में छिपी प्रतिभा उजाकर होती है। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर छात्र-छात्राओं के अंदर कला व संस्कृति के प्रति रुझान उत्पन्न होता है जिससे वह आगे चलकर अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं। विद्यालय में आए अन्य छात्र छात्राओं को विद्यालय की शिक्षिका सलोनी ने तैयार करने में मदद की।
Comments
Post a Comment