मारवाड़ी युवा मंच उड़ान ने स्पर्श ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के साथ मनाया "हर घर तिरंगा" अभियान
- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मारवाड़ी युवा मंच उड़ान ने दृष्टिबाधित छात्रों के साथ मनाया हर घर तिरंगा अभियान
गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच उड़ान ने स्पर्श ब्लाइंड स्कूल के छोटे बच्चों के साथ "हर घर तिरंगा" अभियान मनाया। देश की आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर यह वर्ष अमृत महोत्सव की के रूप में मनाया जा रहा है।
इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों ने सभी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मिलकर देश भक्ति गीत गाया। दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा गए देशभक्ति गीत ने सभी की आंखें नम कर दी। इस पल ने दृष्टिबाधित बच्चों के मन खुशी भर दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से की गई। इसके बाद देशभक्ति गीत गाए गए। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरा परिसर अमर बलिदानियों की जय जयकार से गुंजायमान हो उठा। आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के अमर बलिदान की कथा सुनाई गई।
कार्यक्रम में उड़ान की अध्यक्ष खुशबू मोदी, सचिव दिशा टिबरेवाल और पीआरओ नैना जालान सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment