एशियन सहयोगी संस्था ने बाल शिशु गृह व मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाया स्वतन्त्रता दिवस

एशियन सहयोगी संस्था ने बाल शिशु गृह व मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाया स्वतन्त्रता दिवस 

गोरखपुर। एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया ने बाल शिशु गृह, मुसहर समुदाय व मलिन बस्ती के बच्चों के साथ सोमवार को आजादी का महापर्व स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया। 
जेल रोड स्थित संस्था के मुख्य कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि भूतपूर्व सदस्य-बाल कल्याण समिति डाॅ. एमएल गुप्ता ने झण्डारोहण किया और उपस्थित बच्चों एवं कार्यकर्ताओं को स्वत़न्त्रता दिवस की बधाई दी। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं, परिवार, समुदाय और देश के लिए उन्नति की भावना रखनी चाहिए। बाल शिशु गृह के बच्चों में असीम ऊर्जा का भण्डार है और इस पावन पर्व पर इन बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए हम सभी को इनका साथ देना होगा।
संस्था की प्रशासनिक निदेशक उषा दास ने 76वें स्वतन्त्रता दिवस पर संस्था के सभी सदस्यों एवं बाल शिशु गृह के बच्चों को शुभकामनाएं दी। बच्चों को स्वतन्त्रता दिवस के महत्व एवं महान विभूतियों के बारें में बताया गया। उसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम की समस्त जानकारी प्रशासनिक निदेशक उषा दास ने दी है।

Comments