एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा छात्रों ने जीता शिक्षकों का दिल
गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में सोमवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
विद्यालय के चेयरमैन ईं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चॉको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, को-ऑर्डिनेटर अर्चना पाठक आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों व छात्राध्यापकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इसके बाद सरस्वती वंदना हुई। छात्राध्यापकों ने शिक्षकों को तिलक लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान छात्राओं ने गुरु मंत्र गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। छात्रों की प्रस्तुति देखकर शिक्षक भाव विभोर हो उठे। इसके बाद छात्रों द्वारा शिक्षकों के लिए नाट्य संगीत का मंचन किया गया जहां छात्र-छात्राओं ने जमकर तालियां बटोरी। छात्रों द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। अंत में पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग विधाओं में शिक्षकों ने कई पुरस्कार अर्जित किए।
विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश को महान बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है तो इसमें शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।
आज हमारा देश दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है इसमें शिक्षकों का ही योगदान है। निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि छात्रों को हर मोड़ पर संवारने का काम शिक्षकों का होता है। बचपन से लेकर युवावस्था तक शिक्षक ही छात्रों के मार्गदर्शक बने रहते हैं और यही छात्र हमारे देश की प्रगति में सहायक होते हैं।
प्रधानाचार्य वीसी चॉको ने कहा कि शिक्षकों के संपूर्ण समर्पण द्वारा ही आज हमारा विद्यालय शिक्षा की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसी तरह शिक्षकों का सहयोग रहा तो देश में हम पहले स्थान पर होंगे।
Comments
Post a Comment