नवोदय विद्यालय पीपीगंज में आयोजित हुआ हेल्थ चेकअप कैंप

नवोदय विद्यालय पीपीगंज में आयोजित हुआ हेल्थ चेकअप कैंप

- नवोदय विद्यालय के पुरातन छात्र डॉक्टरों ने छात्रों का किया हेल्थ चेक अप

- हेल्थ चेकअप के साथ करियर काउंसलिंग सेमिनार में भी छात्रों ने लिया भाग

गोरखपुर। आत्मनिर्भर नवोदयंस द्वारा पीपीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक पुरातन छात्र डॉक्टरों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया। हेल्थ चेक अप कैंप में करीब 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज संजीव कुमार पांडेय ने हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमेधा पांडेय ने आत्मनिर्भर नवोदयंस की टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार ने की। 
छात्रों के हेल्थ चेकअप के लिए  डॉक्टरों का अलग अलग काउंटर बनाया गया जहां छात्र छात्राओं ने बारी-बारी से अपना हेल्थ चेकअप कराया। हेल्थ चेकअप के बाद छात्र छात्राओं को निःशुल्क दवा वितरित की गई। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला जज संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि पुरातन छात्रों द्वारा किया जा रहा कार्य बेहद सराहनीय है। नवोदय विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे ऐसे सभी पुरातन छात्रों को साल में एक बार जरूर नवोदय विद्यालय में अपनी सेवाएं देनी चाहिए। 
इसके बाद करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया जहां करियर काउंसलर व कार्यक्रम संयोजक पूर्णेन्दु शुक्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। 10वीं व 12वीं के बाद स्ट्रीम चुनने में हो रही समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही छात्र-छात्राओं के स्ट्रांग व वीक पॉइन्ट को भी उजागर करते हुए उन्हें बेहतर फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। 
कार्यक्रम सह-संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति अभी से छात्रों को प्रेरित रहना होगा तभी वह किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। 
इस दौरान कार्यक्रम में गोरखपुर के सुप्रसिद्ध नाक, काल, गला के रोग डॉ. संतोष संकर रे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश व डॉ. पवन, फिजिशियन डॉ. दुर्गेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू व डॉ. मर्शा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Comments