आरव इंटरनेशनल प्री-स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा

आरव इंटरनेशनल प्री-स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा
- विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय ने छात्रों व अभिभावकों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

उपेंद्र द्विवेदी

गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित आरव इंटरनेशनल प्री-स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से दशहरा मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 
विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय, चेयरमैन संतोष पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। 
इस दौरान मां देवी के विभिन्न स्वरूपों में सज कर आए हुए छात्रों का वंदन किया गया।
 छात्र-छात्राएं रामायण के विभिन्न किरदारों में नजर आए जहां छात्राएं मां सीता , दुर्गा, काली आदि देवियों के रूप में नजर आई तो वहीं छात्र राम लक्ष्मण, हनुमान, जामवन्त, सुग्रीव, नल-नील, रावण, मेघनाथ, बालि, अंगद आदि के रूप में नजर आए। 
इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे छात्रों के अभिभावकों की माताओं को सम्मानित किया गया।
साथ ही अभिभावकों व छात्र-छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया जहां लोगों ने विभिन्न भजनों पर जमकर नृत्य किया।
इस दौरान माता दुर्गा व अन्य देवी गीत पर लोग थिरकते हुए नजर आए। अंत में मां दुर्गा की आरती हुई। 

 कार्यक्रम का संचालन सोनी, सोनाक्षी व श्रद्धा ने किया।
इस दौरान विद्यालय में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जहां अभिभावकों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय ने कहा कि हमें विद्यालय में सभी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।
 ऐसे छात्रों के अंदर सभी धर्मों के प्रति समभाव की भावना व सभी धर्मों की जानकारी होती है।
चेयरमैन संतोष पांडेय ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को अपने संस्कृति व सभ्यता के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। विद्यालय एक बेहतर प्लेटफार्म है जहां बच्चों को समग्र जानकारी दी जाती है।

Comments