मोमेंटम छात्र संघ के छात्रों ने नीट परीक्षा में किया जिला टॉप
गोरखपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को नीट रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मोमेंटम छात्र संघ कोचिंग व एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्र आयुष्मान सिंह ने 720 में से 670 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। वही महक दुबे व अनुराग झा ने संयुक्त रूप से 645 अंक प्राप्त किया है। जबकि अभिनव सिंह ने 641 अंक प्राप्त कर शहर व अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
इसके अलावा अन्य छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसमें अदिति गुप्ता ने 614, सौम्या गुप्ता ने 608, तनिष्का प्रजापति ने 607, अमन विश्वकर्मा ने 600, आकाश पांडेय 585, श्रेयांश जायसवाल ने 563, साक्षी यादव ने 550 व स्तुति गुप्ता ने 534 अंक प्राप्त कर क्षेत्र व संस्थान का मान बढ़ाया है।
शहर के टॉपर आयुष्मान सिंह ने बताया कि कोचिंग के शिक्षकों द्वारा दिए गए नोट्स, मासिक टेस्ट व बुकलेट से नीट क्वालीफाई करने में काफी आसानी हुई है। हर मोड़ पर शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला है। संजीव सर के लगातार मार्गदर्शन में शिक्षकों ने सही समय पर सही कंटेंट उपलब्ध करा कर सभी डाउट क्लियर कर दिए थे जिसकी वजह से इतने अच्छे अंक प्राप्त करने में सफलता मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि नीट की तैयारी के लिए वह 11वीं से ही लगे हुए थे, एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के शिक्षकों द्वारा भी लगातार उचित मार्गदर्शन मिला है। विद्यालय में एनसीईआरटी बुक के अलावा विद्यालय के अपने नोट, रेस प्रोग्राम, फ्लैश बैक व अन्य स्टडी मैटेरियल से सफलता हासिल करने में काफी सहायता मिली है। आयुष्मान की सफलता पर उनके माता-पिता शुभचिंतकों आदि द्वारा बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
वहीं छात्रों की इस सफलता पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक इंजीनियर संजीव कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की कड़ी मेहनत का फल है। शिक्षकों और छात्रों की मेहनत ने ही बेहतर रिजल्ट दिलाया है।
Comments
Post a Comment