रोटरी यूफोरिया ने मातृछाया में वितरित किए बर्तन व सेनेटरी पैड

रोटरी यूफोरिया ने मातृछाया में वितरित किए बर्तन व सेनेटरी पैड


गोरखपुर। रोटरी क्लब यूफोरिया द्वारा मातृछाया में बुधवार को विभिन्न सामग्री वितरित की गई। इस दौरान क्लब द्वारा मातृछाया में महिलाओं को भोजन करने के लिए दो दर्जन थाली सहित भोजन बनाने के अलग अलग बर्तन में उपलब्ध कराए गए। जिसमें प्रेशर कुकर, कड़ाही, तवा आदि शामिल थे। इसके अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। इस दौरान उन्हें सेनेटरी पैड के उपयोग व सुरक्षा संबंधी जानकारियों से रूबरू कराया गया, साथ ही उन्हें स्वास्थ्य प्रति जागरूक भी किया गया। 
बता दें कि मातृछाया एक अनाथ आश्रम है जहां समाज की वंचित, असहाय व मानसिक विक्षिप्त महिलाओं और रखकर उनकी देखभाल व सेवा की जाती है। 

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष स्वाति पोद्दार, उपाध्यक्ष रोशनी करिवाल, सचिव रितिका अग्रवाल , डॉ.मोनिका मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उपरोक्त सभी जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी करुणा भदानी ने दी है।

Comments