14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज चैम्पियन
गोरखपुर। उपेंद्र द्विवेदी
माध्यमिक विद्यालयों की 14 वर्षीय महानगर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय जुबली इण्टर कालेज के ग्राउण्ड पर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य किरन कुमार ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमपी इण्टर कालेज व राजकीय जुबली इण्टर कालेज के बीच हुआ।टॉस जीतकर एमपी इण्टर कालेज के खिलाड़ियों ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 58 रन बनाए। 9 बिकेट के नुकसान पर बनाया। एमपी की ओर से अभिषेक ने 13 रन, सागर ने 8 व पीयूष ने 7 रन बनाए।
जवाब में रनों के पीछा करने उतरी जुबिली इण्टर कालेज की टीम ने 9.5 ओवर में 60 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। जुबिली कॉलेज की ओर से यश ने 14 रन, प्रकाश व सूरज 10 जबकि यश ने 7 रन बनाए।
इस अवसर पर कृष्णकान्त यादव, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, रामहरिभवन, विवेकानन्द मिश्र, किशोर कुमार जायसवाल, नवीन पटेल, अभय प्रताप सिंह, दीपक भाष्कर, महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
खेल का संचालन विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष डॉ. अरूणेन्द्र राय ने किया तथा विद्यालय क प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए छात्रों को खेल भावना के साथ खेलने की नसीहत दी और अन्त में खिलाड़ियों को मिष्ठान की व्यवस्था की।
अंत में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष डॉ. अरुणेंद्र राय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। ऐसे में यदि हमारा शरीर फिट रहेगा तो निश्चित तौर पर हम सभी क्षेत्र में बेहतर कर सकेंगे। इसके लिए हमें नियमित रूप से व्यायाम व खेल की आवश्यकता होती है। साथ ही इसके द्वारा हम निरोगी भी रह सकते हैं इसलिए हमें सदैव व्यायाम, योग और खेल पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे कि हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी रहें।
Comments
Post a Comment