अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर जनपद विजेता

अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर जनपद विजेता

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी
माध्यमिक विद्यालयों की चल रही अण्डर-14 किक्रेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज मैदान पर सम्पन्न हुआ। अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोरखपुर  जनपद ने जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय जुबिली  इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य किरन कुमार ओरेतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उक्त प्रतियोगिता में गोरखपुर, देवरिया एवं कुशीनगर की टीमों ने प्रतिभाग किया।
पहला मैच देवरिया एवं कुशीनगर के बीच हुआ जिसमें देवरिया को हरा कर कुशीनगर फाइनल में प्रवेश की।
लीग मैच क्वालीफाई करते हुए गोरखपुर व कुशीनगर की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच गोरखपुर एवं कुशीनगर के मध्य हुआ जिसमें कुशीनगर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर ने दस ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बनाए।
गोरखपुर की तरफ से प्रखर श्रीवास्तव ने धुआँधार पारी खेलते हुए 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं शुभम ने 14 व यश ने 10 रन बनाए।
कुशीनगर की टीम से अरशद ने 2 व मिराज और अंकित ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में रन का पीछा करने उतरी कुशीनगर की टीम 29 रन पर धाराशायी हो गई। कुशीनगर की तरफ से अनुराग ने सर्वाधिक 8 रन बनाए । गोरखपुर की तरफ से अद्रविक श्रीवास्तव ने 2 ओवर में 2 रन दे कर 3 अहम विकेट झटके। सुशांत सिंह, शुभम और शशांक ने 2-2 विकेट झटके। इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रखर श्रीवास्तव को चुना गया।
उक्त अवसर पर ओमप्रकाशधर द्विवेदी, विपिन बिहारी यादव, रामसरन यादव, किशोर कुमार जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, शिवशंकर मल्ल, विवेकानन्द मिश्र, हरिकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के मण्डलीय क्रीडाध्यक्ष सचिव डॉ.अरूणेन्द्र राय की देख-रेख में सम्पन्न हुई।

Comments