11 से 15 दिसम्बर तक होगी माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
गोरखपुर। माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक क्षेत्रीय क्रीड़ांगन गोरखपुर में आयोजित है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल योगेंद्र नाथ सिंह ने क्षेत्रीय क्रीड़ांगन का निरीक्षण कर व्यवस्था से जुड़े हुए प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जफर अहमद खा प्रधानाचार्य एमएसआई, डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह को मंच सज्जा, बैनर, भोजन एवं जलपान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
फील्ड निर्माण के प्रभारी आलोक, उपकरण प्रभारी डॉ. अरुणेंद्र राय, किशोर कुमार जायसवाल को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व देते हुए जिले के अन्य शारीरिक शिक्षकों का सहयोग लेकर उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने का निर्देश दिया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गुलाब देवी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार(माध्यमिक शिक्षा) और कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव सिंह करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेशीय प्रतियोगिता के मुख्य सलाहकार कृष्णकांत यादव, पूर्व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता महाराणा प्रताप ओम प्रकाश द्विवेदी, पूर्व प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मारवाड़ इंटर कॉलेज आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment