लोवर पीसीएस में दीपिका का मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन

लोवर पीसीएस में दीपिका का मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी

गोरखपुर जिले के सिकरीगंज क्षेत्र के ग्राम बुधनापार निवासी उमाशंकर दूबे की पुत्री दीपिका दूबे ने उ० प्र० अवर अधीनस्थ (लोअर पीसीएस) की परीक्षा पास कर समूचे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। दीपिका का चयन मार्केंटिंग इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।
बता दें कि बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रहने वाली दीपिका की स्कूली शिक्षा की बात करें तो इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई इन्होंने सिकरीगंज से की है जबकि बीएससी सेन्ट एंड्र्यूज से और एमएससी गोरखपुर विश्वविद्यालय से करने के बाद आगे की। पढ़ाई के लिए इन्होंने प्रयागराज का रुख किया जहां तैयारी के बाद वर्ष 2016 में दीपिका का चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था। जबकि 69 हजार शिक्षक भर्ती में इनका चयन सहायक शिक्षक के तौर पर हो गया तो इन्होंने पुलिस की नौकरी को दरकिनार कर शिक्षक की नौकरी को ज्वाइन कर लिया और वर्तमान समय में दीपिका की तैनाती जनपद कौशाम्बी में सहायक शिक्षक के तौर पर है। वहीं कुछ दिन पहले आये लोअर पीसीएस की परीक्षा के परिणाम में इनका चयन मार्केंटिंग इंस्पेक्टर के पद पर हो गया। गांव में पली बढ़ी होनहार इस बिटिया के बेमिसाल उपलब्धि पर इनके घर परिवार के लोगों के साथ ही क्षेत्र के तमाम लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Comments