ज्ञान और गौरव का प्रकाश पुंज है राजकीय जुबिली इंटरमीडिएट कॉलेज : प्रो. जेपी पांडेय

ज्ञान और गौरव का प्रकाश पुंज  है राजकीय जुबिली इंटरमीडिएट कॉलेज : प्रो. जेपी पांडेय 

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी 

समग्र शिक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कहा कि मुझे भी गौरव की अनुभूति होती है कि मेरी भी शिक्षा 1979 से 82 तक इस प्रतिष्ठित विद्यालय में हुई। उन्होंने तत्कालीन समय के शिक्षकों को स्मरण करते हुए उनसे जुड़ी तमाम बातें छात्रों के बीच में साझा की। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में जो भी उस कालखंड के आदरणीय शिक्षक अभी भी हैं मैं उनके निरंतर आशीर्वाद और मार्गदर्शन में रहता हूं।

एमएमएमयूटी के सहयोग से संचालित होंगे स्मार्ट क्लास 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय और राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, गोरखपुर के मध्य एक एमओयू साइन होकर स्मार्ट क्लास चलाने की व्यवस्था की जाएगी और इस विश्वविद्यालय द्वारा विद्यालय को गोद भी लेने की प्रक्रिया की जाएगी।

स्मृति चिन्ह देकर भावविभोर हुए कुलपति

विद्यालय परिवार की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के जिला नोडल एवं इस यात्रा के प्रभारी डॉ राजेश चंद्र गुप्त ने कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह के रूप में विद्यालय की अनुकृति के रूप में विद्यालय का जब चित्र उन्हें सौंपा तो देखकर वह अभिभूत हो गए और उन्होंने अपनी उन कक्षाओं को इंगित करते हुए बताया कि किन-किन कक्षाओं में उन्होंने अध्ययन किया है।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ.सरोज द्वारा आभार ज्ञापन किया गया । इस दौरान प्रो. अवधेश, प्रो. विनोद कुमार गिरी, 
 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार यादव, डॉ. राधेश्याम, प्रशांत कुमार, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुशवाहा, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव श्रीमती सुधा पासवान इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

Comments