शोकाकुल परिवार से मिले सदर सांसद रवि किशन

शोकाकुल परिवार से मिले सदर सांसद रवि किशन 

- शाहपुर वार्ड के पार्षद चन्द्रशेखर सिंह के भाई की असामयिक मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचे रवि किशन

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी

शाहपुर वार्ड के पार्षद चंद्रशेखर सिंह के आवास पर मंगलवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। दरअसल हाल ही में शाहपुर वार्ड के पार्षद चन्द्रशेखर सिंह के छोटे भाई व पूर्व पार्षद ज्ञानती देवी के पुत्र ओम प्रकाश सिंह की असामयिक मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते पूरा परिवार में शोक में डूबा है। मंगलवार की दोपहर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने पार्षद चंद्रशेखर सिंह व पूर्व पार्षद ज्ञानती देवी से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने व साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने पूर्व पार्षद ज्ञानती देवी से कहा कि हम सभी आपके पुत्र समान है। निश्चित तौर पर समाज की यह बड़ी क्षति है। विधाता की होनी को कोई टाल नहीं सकता किंतु निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर समय आपके साथ मौजूद हैं। 
इस दौरान सदर सांसद ने पार्षद चंद्र शेखर सिंह के साथ बैठकर काफी देर तक हाल-चाल व स्थिति को जाना। किसी भी ज़रूरत पड़ने पर बेहिचक मिलने का आश्वासन दिया। इस दौरान सदर सांसद बेहद भावुक नजर आए।
शोक संवेदना प्रकट करने मे भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी समेत सांसद प्रतिनिधि समरेन्द्र बहादुर सिंह, मण्डल अध्यक्ष शिशिर वर्मा, आईटी सेल संयोजक करन गुप्ता, आनंद अग्रहरि, विशाल श्रीवास्तव, मनोज सिंह, सुशांत सिंह, मयंक सिंह, राजेश तुलस्यान, संजय पाल, रोशन श्रीवास्तव, चंदन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Comments