प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया मकर संक्रांति

प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया मकर संक्रांति
गोरखपुर। प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को धूमधाम से मकर संक्रांति मनाई गई।
इस अवसर पर सोसायटी के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। साथ ही सोसाइटी के हित को लेकर भविष्य में किए जाने वाले परिवर्तन व निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर सोसाइटी की अध्यक्ष करुणा भदानी ने कहा कि नए वर्ष पर नए लोगों की भूमिका तय की जाएगी। सोसायटी के सदस्यों व प्रतिभागियों को नए लक्ष्य दिए जाएंगे। साथ ही समाज के हित को लेकर लगातार कार्यक्रम तय किए जाएंगे जिससे कि देश और समाज का विकास हो सके। 

अध्यक्ष करुना भदानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों को चुना जिसमें  त्रिशला मंझानी  को अध्यक्ष, अनुराधा गौर को उपाध्यक्ष, संगीता अग्रवाल को कोषाध्यक्ष व छाया सिंह और स्वाति कुमार को कार्यक्रम प्रबंधन और आयोजक की भूमिका सौंपी गई।

Comments