आरव इंटरनेशनल प्री - स्कूल में मनाया गया पराक्रम दिवस

आरव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया पराक्रम दिवस

- सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर निदेशक ने किया माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी

पादरी बाजार क्षेत्र के शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित आरव इंटरनेशनल प्री-स्कूल में धूमधाम से पराक्रम दिवस मनाया गया। देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर  पराक्रम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय व चेयरमैन संतोष पांडेय ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।
 इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। पराक्रम दिवस पर छात्र-छात्राएं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वेशभूषा में नजर आए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक हेमलता पांडेय ने कहा कि देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस को भुलाया नहीं जा सकता।
विषम परिस्थितियों में रहते हुए उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई मोर्चे लिए। देश की आजादी में उनका योगदान अभूतपूर्व है। इसके बाद सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।

Comments