झांकी निकालकर धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जयंती
- सुभाष चंद्र बोस सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के वेशभूषा में नजर आए छात्र छात्राएं
- सरस्वती बालिका विद्यालय सूरजकुंड पराक्रम दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी
गोरखपुर। उपेंद्र द्विवेदी
सुभाष चंद्र बोस की 126 में जयंती पर पूरा शहर देशभक्ति के माहौल में डूब गया। हर तरफ देशभक्ति नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। इसी क्रम में सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुण्ड में सुभाषचन्द्र बोस की 126 वीं जयंती मनायी गई।
इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेन्ट कर्नल केएन राय, दी.द.उ.गो.वि.वि.गो.के समाजशास्त्र विभाग,वर्तमान में विद्यालय प्रबंध समिति की मंत्री प्रो. कीर्ति पाण्डेय एवं दी.द.उ.गो.वि.वि.गो.के अवकाश प्राप्त लेखा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी,वर्तमान में विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव जी उपस्थित रहें।
प्रधानाचार्या डॉ. सरोज तिवारी द्वारा समागत अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही सुभाष चन्द्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे देशभक्त के जीवन से निरन्तर प्रेरणा लेते रहना चाहिए।
विद्यालय के आचार्य आदित्य पाण्डेय द्वारा सुभाषचन्द्र बोस के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की बहनों द्वारा एकल गीत “ऐ मेरी जान भारत तेरे लिए ही सिर है, तेरे लिए जिगर है”प्रस्तुत किया गया।
बहन पल्लवी द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक वर्ग की छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों का वेश धारण कर मंच पर सुन्दर झांकी प्रस्तुत की गयी। कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक की छात्राओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। यह शोभा यात्रा विद्यालय से चलकर सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा,सुभाष चन्द्र बोस नगर तक निकाली गयी।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में वीर शहीदों को याद करते हुए सुभाषचन्द्र बोस जयंती की बधाई दी तथा कहा कि इस तिथि को “पराक्रम दिवस” के रुप में मनाया जाता है। आज हमारी युवा पीढीं में देश के प्रति सेवाभाव जगाने की आवश्यकता है।
प्रो. कीर्ति पाण्डेय जी ने बच्चों को अपना पाथेय प्रदान करते हुए बच्चों में देशभक्ति व समर्पण भाव जगाने का प्रयास किया। कार्यक्रम की संयोजिका शान्ति त्रिगुणायत ने आभार ज्ञापन किया।
Comments
Post a Comment