अवकाश प्राप्त शिक्षक हुए सम्मानित
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी
मारवाड़ इंटर कॉलेज गोरखपुर में अवकाश प्राप्त उप-प्रधानाचार्य एवं परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश धर द्विवेदी के विदाई पर शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के आयोजनकर्ता गोपाल मणि त्रिपाठी एवं श्री दिलीप सिंह रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य माधव शरण चौरसिया, उप प्रधानाचार्य डॉ अर्चना पांडेय, संस्कृत प्रवक्ता डॉ. मोनिका सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने श्री द्विवेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है।
डॉ. मोनिका सिंह ने मंगलाचरण और राम लौट विज्ञान शिक्षक में गजल प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने अनुभव को साझा करते हुए श्री द्विवेदी को एक कर्मयोगी शिक्षक के रूप में बताया। दिलीप सिंह ने खेल के क्षेत्र में श्री द्विवेदी के योगदान को याद कर उनसे आगे भी विद्यालय के खेलकूद की गतिविधियों में सहयोग करने का अनुरोध किया। अंत में सह भोज के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन अखिलेश चंद्र मिश्र ने एवं आभार ज्ञापन डॉ अर्चना पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर अरुणेंद्र राय, शिव शंकर मल्ल, किशोर कुमार जायसवाल, कृष्ण कांत यादव, गोपाल मणि त्रिपाठी, विवेक कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment