जेईई मेंस में देवरिया के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
- ऋषभ राज गुप्ता 93.16, निहारिका मिश्रा ने 86.30, आर्यव सिंह ने 85.13 परसेंटाइल स्कोर किया
देवरिया। उपेन्द्र द्विवेदी
जेईई मेंस का रिजल्ट मंगलवार को जारी होते ही छात्रों में खुशी का माहौल छा गया। विद्यालय में मौजूद छात्र रिजल्ट देखने को लेकर उत्सुक नजर आए तो वहीं घर बैठकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र साइबर कैफे व मोबाइल पर रिजल्ट देखते नजर आए।
मोमेंटम देवरिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही वर्ष में 90 से अधिक परसेंटाइल स्कोर किया। इस दौरान 85 परसेंटाइल से अधिक अर्जित करने वाले कुल 5 छात्र शामिल रहे।
देवरिया के ऋषभ राज गुप्ता ने पिछड़े वर्ग की कैटेगरी में 93.16, निहारिका मिश्रा ने 86.30, आर्यव सिंह ने 85.13, मोहम्मद अहमद रजा ने 84.54 व पलक मणि त्रिपाठी ने 84.07 परसेंटाइल अर्जित कर शहर का मान बढ़ाया है।
मोमेंटम के निदेशक आयुष मित्तल ने सभी सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता बड़े पैमाने पर हो रही है। ऐसे में अभी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। लगातार बेहतर प्रयास करने से निश्चित तौर पर इस परसेंटाइल में अभी और अच्छा सुधार होगा। निश्चित तौर पर यहां के छात्र 99 से अधिक परसेंटाइल अर्जित करने की क्षमता रखते हैं।
छात्र ऋषभ राज गुप्ता ने बताया कि संस्था के शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए गए नोट्स, मॉक टेस्ट व मासिक टेस्ट से काफी सहूलियत हुई है। इसके अलावा लगातार चल रहे डाउट क्लीयरिंग क्लास से भी मदद मिली है। शिक्षकों का मार्गदर्शन के चलते ही हम इस परसेंटाइल को अर्जित करने में सफल रहे। निश्चित तौर पर आने वाली परीक्षा में और बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
Comments
Post a Comment