जेईई मेंस में मोमेंटम बस्ती के छात्रों ने लहराया परचम

जेईई मेंस में मोमेंटम बस्ती के छात्रों ने लहराया परचम
- मोमेंटम गोरखपुर के बस्ती शाखा के छात्रों ने पहले ही वर्ष में 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर अर्जित कर बनाया रिकॉर्ड

बस्ती। उपेन्द्र द्विवेदी

मंगलवार को जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी रिजल्ट देखते ही छात्र फूले नहीं समा रहे थे। मोमेंटम बस्ती के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडल में सबसे अधिक परसेंटाइल स्कोर किया मोमेंटम बस्ती के दीवान पालने 99.17 परसेंटाइल अर्जित कर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अभिनव दुबे ने 97 परसेंटाइल जबकि पुष्पिका पटेल ने 88, शौर्य ने 86 व सोनम चौधरी ने 74 परसेंटाइल अर्जित किए। 
99.17 परसेंटाइल अर्जित करने वाले दिवमान पाल ने बताया कि बस्ती मंडल में इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले कोई अच्छी संस्था नहीं थी। मोमेंटम के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं अभी उभरकर सामने आ रही है। पहले तैयारी के लिए हमें दूरदराज क्षेत्रों में जाना पड़ता था। अब वह सभी सुविधाएं हमें अपने घर के आस-पास ही मिल जाती है। साथ ही घर और अभिभावकों से भी जुड़ा बना होता है। इससे अभिभावक भी निश्चिंत रहते हैं। शिक्षकों द्वारा मुहैया कराए गए नोट्स, मॉक टेस्ट व मासिक परीक्षाओं द्वारा 99 से अधिक परसेंटाइल अर्जित करने में सफलता मिली है। 
मोमेंटम के निदेशक इंजीनियर संजीव कुमार ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह छात्रों व शिक्षकों के वर्ष भर के लगातार प्रयास से संभव हुआ है। इस रिजल्ट को देखकर यही नहीं रुकना है। निश्चित तौर पर अभी प्रतियोगिताओं का यह पहला चरण है। इसी तरह मेहनत करते रहना होगा ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए आप बेहतर से बेहतरीन बन सके।

Comments