मोमेंटम छात्र संघ व एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन्स में लहराया परचम

मोमेंटम छात्र संघ व एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन्स में लहराया परचम
- 57 छात्रों ने 90 से अधिक तो वहीं 8 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया

- मोमेंटम से विभू पाठक ने 99.57,  सुयश कुमार ने 99.56, आदर्श पांडेय ने 99.50 व अमीश राय ने 99.20 परसेंटाइल स्कोर किया

गोरखपुर।  उपेन्द्र द्विवेदी 

मंगलवार को जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। एक बार फिर छात्र संघ चौक स्थित विभू पाठक ने 99.57, सुयश कुमार ने 99.56 व आदर्श पांडेय ने 99.5 परसेंटाइल अर्जित कर पूर्वांचल का मान बढ़ाया है। वहीं एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के सत्यम तिवारी ने 96.5 परसेंटाइल हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। 
इसके अलावा मोमेंटम छात्र संघ के अमीश राय ने 99.2, दिवमान ने 99.17, सौरव पटेल 98.98, कुमार अर्पित ने 98.92, प्रशांत कुमार ने 97.97, आयुष प्रताप सिंह ने 97.7, अदिति राय 97.58, अभिनव दूबे ने 97 परसेंटाइल स्कोर किया। वहीं एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के निर्भीक विश्वास ने 96.4, साक्षी सिमरन द्विवेदी  94. 5 व वैष्णवी तिवारी ने 91.3 परसेंटाइल स्कोर किया।
जेईई मेंस में 99.57 परसेंटाइल स्कोर  करने वाले विभू पाठक ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में मोमेंटम के शिक्षक व मैनेजमेंट का प्रमुख योगदान है। साथ ही एक्स्ट्रा क्लासेस, मासिक परीक्षा सहित उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स से रिजल्ट में काफी आसानी मिली। सुयश, आदर्श पांडेय व अमीश ने बताया कि बुकलेट, नोट्स व मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली है।
सत्यम तिवारी, निर्भय विश्वास और साक्षी सिमरन द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में लगातार शिक्षकों द्वारा डाउट्स को क्लियर कराया जा रहा था। दिवमान, सौरव, अर्पित व प्रशांत ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान हो रही छोटी-छोटी गलतियों से सीखने को मिला और उन गलतियों को दोबारा ना करने की सीख मिली।आयुष, अदिति व अभिनव दूबे ने बताया कि विद्यालय में चलाए जा रहे रेस प्रोग्राम से प्रश्नों को हल करने की जानकारी मिली।  शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा माता-पिता का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने हर मौके पर हर तरह की मदद की है।

छात्रों की सफलता पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक ई. संजीव कुमार ने सभी छात्रों को बुके व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। सफल छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्रों के वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है जिससे छात्रों ने इतने अच्छे रैंक हासिल किए है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता हासिल हुई है। दोनों लोग ही निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं। साथ ही उनकी सफलता में माता-पिता व सभी सहयोगियों का आशीर्वाद भी रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीसी चॉको ने कहा कि विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे रेस प्रोग्राम के चलते छात्रों ने यह परसेंटाइल अर्जित किए हैं। यह प्रोग्राम कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए विद्यालय में ही चलाया जाता है। जहां उन्हें हर स्तर पर अतिरिक्त कक्षाएं मुहैया कराई जाती है। निश्चित तौर पर जेईई एडवांस का रिजल्ट इससे बेहतर होगा।

Comments