एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार का हुआ आयोजन
- कक्षा 12वीं के छात्रों ने सेमिनार में लिया भाग
गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी को लेकर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मोटिवेशनल स्पीकर व मेमोरी ट्रेनर डॉ. तुषार चेतवानी को बुके देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मोटिवेशनल स्पीकर तुषार चेतवानी ने इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को घटनाक्रम, फार्मूला, समय के अनुरूप अपने आप को परिवर्तित करने सहित ध्यान केंद्रित करने को लेकर टिप्स दिए गए। विषम परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए, मेमोरी को शार्प करने व किसी भी विषय के प्रति रुचि बनाए रखने को लेकर विभिन्न टिप्स दिए गए।
इसके बाद कक्षा दसवीं के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अर्पिता व शान्वी ने एकल गीत पर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि सेमिनार और वर्कशॉप के आयोजन से छात्रों में शिक्षा के प्रति तेजी से रुझान बढ़ता है। साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति छात्र केंद्रित होकर पढ़ाई करने में सफल होते हैं। निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि सेमिनार के आयोजन से छात्रों में नव चेतना जागृत होती है जिससे वह अपने रूचि के अनुसार शिक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने में सफल होते हैं।
अंत में प्रधानाचार्य वीसी चॉको ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Comments
Post a Comment