राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बने समर बहादुर सिंह
गोरखपुर । उपेन्द्र द्विवेदी
एक लंबे अंतराल के बाद राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर को पूर्णकालिक प्रधानाचार्य के रूप में समर बहादुर सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर योगेंद्र नाथ सिंह ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया।
श्री सिंह इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
इस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक माननीय विपिन सिंह ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के इतिहास को दोहराते हुए वर्तमान में जो ह्रास हुआ है उसकी चर्चा करते हुए श्री सिंह से विद्यालय की खोई प्रतिष्ठा लाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा शिक्षकों और समाज का सहयोग लेकर विद्यालय का विकास करेंगे छात्र हित सर्वोपरि के मंत्र को अपनाते हुए पठन-पाठन पर विशेष जोर देंगे विद्यालय में संसाधनों की कमी के लिए मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज से संसाधन दिलवाने की बात उन्होंने की है उन्होंने अपने संबोधन में कहा यह विद्यालय पूज्य महाराज जी के विधानसभा क्षेत्र में आता है यहां किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
श्री सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर श्री सिंह के कार्यभार ग्रहण करने की खुशियां मनाई।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर डॉक्टर अमरकांत सिंह, उप प्रधानाचार्य किरण कुमार ओरेतो, राजेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश धर द्विवेदी पूर्व प्रवक्ता,डॉ रविंद्र त्रिपाठी , राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह, काशी नारायण त्रिपाठी प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक डॉक्टर अरुणेंद्र राय, शिव शंकर मल्ल, दुर्गा प्रसाद यादव, मनीष, किशोर कुमार जायसवाल, पी एन सिंह, विवेकानंद मिश्रा, आलोक कुमार, सतीश शुक्ला, प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, अमीर उद्दीन अंसारी सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment