प्रयागराज और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीमें फाइनल मैच की बनी विजेता

प्रयागराज और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीमें फाइनल मैच की बनी विजेता
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी

 माध्यमिक विद्यालयीय  प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अंडर 17 वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की तो वही अंडर-19 वर्ग में प्रयागराज की टीमें विजेता रही। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर  अंडर-17 वर्ग में  स्पोर्ट्स कॉलेज लखन  की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाई।प्रयागराज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए  17 ओवर में मात्र 90 रन बना सकी और इस तरह से स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम 69 रनों से इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया । अंडर-19 का फाइनल मुकाबला प्रयागराज बनाम आगरा के बीच में खेला गया निर्धारित 20 ओवर के मैच में प्रयागराज की टीम आगरा की टीम को 197 रन का लक्ष्य दिया लेकिन आगरा की टीम मात्र 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह से प्रयागराज की टीम इस फाइनल मुकाबले को 106 रनों से जीत लिया इस मैच  के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रयागराज के उज्जवल को दिया गया । तो वही अंडर 17 वर्षीय में बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार प्रयागराज के ही सौम्यक त्रिवेदी को दिया गया ।
खिलाड़ियों के लिए   व्यक्तिगत पुरस्कार कान्हा चिल्ड्रेन क्लीनिक बक्सीपुर के मालकिन डॉक्टर रितु सहाय के द्वारा दिया गया । दोनों वर्गों में रनर और विनर की ट्रॉफी और पुरस्कार संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह के द्वारा दिया गया ।
 आए हुए सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार विद्यालय के नवागत प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह के द्वारा किया गया ।
पुरस्कार वितरण और समापन के अवसर पर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह,डॉ अरुण सिंह,डॉक्टर मुरलीधर मिश्रा,जनपदीय  सचिव जफर अहमद खान मौजूद रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद  के शारीरिक शिक्षक अमरूदीन अंसारी, महेंद्र सिंह,जय हिंद यादव हरकेश यादव ,अभय प्रताप सिंह,संतोष सिंह, किशोर कुमार जयसवाल ओमप्रकाश धर द्विवेदी लगे रहे। 
उक्त आशय की सूचना मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के डॉक्टर अरुणेंद्र राय ने दी ।

Comments