धर्म जागरण के लिए समर्पण का भाव महत्वपूर्ण : चंपत राय
-धर्म रक्षा निधि समर्पण एवं रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी
विश्व हिन्दू परिषद गोरखपुर महानगर की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर में रविवार को धर्म रक्षा निधि समर्पण एवं रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम के विग्रह के सामने दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ऐसा धर्म है जो विश्व कल्याण एवं विश्व बन्धुत्व की भावना रखता है। इसे सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर धर्म जागरण की आवश्यकता है। वहीं धर्म जागरण के लिए समर्पण का भाव होना आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने किया। आचार्य पद्धति शीतल जी एवं आभार ज्ञापन विश्व प्रताप सिंह द्वारा किया गया
कार्यक्रम के पश्चात भगवान श्री राम दरबार की भव्य आरती सभी श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मंच पर पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संघचालक डॉ.महेंद्र अग्रवाल, डॉ. सत्या पांडेय, असीम कुमार, विधायक फजील, ईश्वरचंद जायसवाल, सुधा मोदी, विष्णु प्रताप सिंह, उ.प्र. व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, शिवजी सिंह, डॉ. आरपी शुक्ल, डॉ. जेपी जायसवाल, डॉ. वीरेंद्र गुप्ता, प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, मनोज गौड़, देवीलाल गुप्ता, राहुल पांडेय, विनीता, माया गुप्ता, रागिनी, पीके दुबे, हरे कृष्ण सिंह, मनीष सिंह, जसपाल सिंह, विजय कुमार, सुनीता श्रीवास्तव, डीके सिंह, अभय प्रताप सिंह, गोपाल निषाद, गंगासागर राय धीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment