एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
-आदित्य कुमार पांडेय को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय ने 10 हजार रुपए नगद देकर किया सम्मानित
-सत्र 2022- 23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। शील्ड व प्रमाण पत्र पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी डीआईजी रजनीश लांबा, विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, निदेशक करुणा भदानी, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छवि सिंह व उनकी टीम द्वारा जय गणेश देवा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों की प्रस्तुति पर तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इसके बाद सत्र 2022-23 में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, विभिन्न विधाओं जैसे खेल, कला, साहित्य, संगीत, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
इन छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
एनएसटीएसई प्रतियोगी परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 21वीं रैंक हासिल कर आदित्य कुमार पांडेय ने शहर व प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों से 10 हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया जबकि उनकी इस उपलब्धि पर सरकार द्वारा 1000 रुपए का चेक व 1198 रुपए की फ्री ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। इसके अलावा यूआईएमओ प्रतियोगी परीक्षा में भी आदित्य कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर 23 वी रैंक हासिल की है।
एनएसटीएसई परीक्षा कक्षा पांचवी के अथर्व मानस ने राष्ट्रीय स्तर पर 373 व प्रकम्या पांडेय ने 377 अंक हासिल किया था।
यूआईएमओ प्रतियोगी परीक्षा में कक्षा चतुर्थ के श्रेय पांडेय ने 746 रैंक हासिल की है। एसओएफ प्रतियोगी परीक्षा में भी आदित्य कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर 17वी रैंक हासिल की। इसके अलावा वेदांत, प्रशांत कुमार शर्मा, रवि कुमार, आर्यन श्रीवास्तव, शिवांगी सिंह, आरना, करिश्मा कुशवाहा, समृद्धि, अथर्व विश्वकर्मा, शौरवी यादव, रियांग ऋषि पांडेय आदि के राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment