रोटरी क्लब यूफोरिया ने आयोजित किया निशुल्क हेल्थ कैंप

रोटरी क्लब यूफोरिया ने आयोजित किया निशुल्क हेल्थ कैंप
- निशुल्क हेल्थ कैंप में सैकड़ों लोगों ने किया प्रतिभाग

गोरखपुर। रोटरी क्लब यूफोरिया द्वारा गुरुवार को वनवासी छात्रावास गोरखनाथ में निशुल्क नेत्र जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
क्लब की अध्यक्ष स्वाति पोद्दार ने बताया कि छात्रावास में मौजूद सभी छात्र- छात्राओं सहित आसपास के लोगों का भी नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया।
इस दौरान जो भी खामियां दिखीं, उन्हें दूर करने के भरसक प्रयास किए गए। जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी उन्हें निशुल्क ऑपरेशन कराए जाने के लिए आश्वासन दिया गय।  शिविर में रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई।साथ ही सभी के नेत्रों की जांच की गई उसके बाद छात्रों को खाद्य सामग्री सहित अन्य चीजें वितरित की गई।

Comments