मोमेंटम व एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

मोमेंटम व एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेंस में लहराया परचम
-दिव्यमान ने 900, अंशुमन 1747 व श्वेता ने 2105वीं रैंक हासिल की। 

गोरखपुर। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)  का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 
जेईई मेंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोमेंटम व एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के 120 से ज़्यादा छात्र जेईई एडवांस के लिए अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
जेईई मेंस परीक्षा में दिव्यमान पाल ने सामान्य वर्ग में 900 रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। इसके अलावा आरक्षित वर्ग में राहुल कुमार ने 1015, अंशुमन कनौजिया 1747, श्वेता चंद्र ने 2105, सौरभ पटेल 2726, आशीष यादव ने 2814, रोहन ने 2832, कुमार अर्पित 2891, दिव्यांश मिश्रा आरक्षित वर्ग में 238, आयुष प्रताप सिंह ने 4055, प्रियांशु ने 4776, विभु पाठक 5020, आर्यन गुप्ता ने 5251,  प्रशांत ने 5936, रूद्र नारायण ने 6182,  सत्यम तिवारी ने 6267, विधि मित्तल ने 7450, समर्थ त्रिपाठी ने 8400, हरिओम मल्ल ने 10,000, सूर्यांश श्रीवास्तव ने 11454 रैंक हासिल की।
बता दें कि जेईई मेंस में शामिल 9 लाख अभ्यर्थियों में से सिर्फ 2 लाख 50 हजार तक रैंक हासिल करने वाले छात्र ही जेईई एडवांस में प्रतिभाग कर सकेंगे। 
900 रैंक हासिल करने वाले दिव्यमान ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में शिक्षक व मैनेजमेंट का प्रमुख योगदान है। साथ ही एक्स्ट्रा क्लासेस, मासिक परीक्षा सहित उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स से रैंक हासिल करने में काफी आसानी मिली।
राहुल, अंशुमान,श्वेता व सौरभ ने बताया कि बुकलेट, नोट्स व मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली है। आशीष, रोहन, अर्पित,दिव्यांश, आयुष व प्रियांशु ने बताया कि कक्षा में लगातार शिक्षकों द्वारा डाउट्स को क्लियर कराया जा रहा था जिससे काफी हेल्प मिली है। 
विभु, आर्यन, प्रशांत, रुद्र व सत्यम ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान हो रही छोटी-छोटी गलतियों से सीखने को मिला और उन गलतियों को दोबारा ना करने की सीख मिली।
विधि, समर्थ, हरिओम, सूर्यांश ने बताया कि क्लास में चलाए जा रहे रेस प्रोग्राम से प्रश्नों को हल करने की जानकारी मिली। शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा माता-पिता का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने हर मौके पर सभी तरह की मदद की है।
छात्रों की सफलता पर मोमेंटम के निदेशक ई. संजीव कुमार ने सभी छात्रों को बुके व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 
सफल छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्रों के वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है जिससे छात्रों ने इतने अच्छे रैंक हासिल किए है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता हासिल हुई है।

Comments