प्रगत दत्त को एमबीए की उपाधि मिलने पर लोगों ने दी बधाई

प्रगत दत्त को एमबीए की उपाधि मिलने पर लोगों ने दी बधाई 
- गोरखपुर शहर के पूर्व महापौर सत्या पांडे के बेटे हैं डॉक्टर प्रगत दत्त

गोरखपुर । उपेन्द्र द्विवेदी

शहर की पूर्व महापौर सत्या पांडे के बेटे प्रगत दत्त को एमबीए की उपाधि मिली है।
शहर के लोगों द्वारा लगातार शुभकामनाएं और बधाइयां भेजी जा रही हैं। प्रगत दत्त के शुभचिंतकों सहित शहर के विभिन्न समाजसेवियों, राजनेताओं, संगठन के पदाधिकारियों आदि ने उन्हें शुभकामना व्यक्त की है।
डॉ. प्रगत दत्त ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों सहित अपने सभी शुभचिंतकों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह डिग्री मिलना मेरे ही लिए नहीं बल्कि समाज के लिए भी लाभदायक है। अब समाज के लोगों की वह भरपूर सेवा कर सकेंगे। वह युवाओं के साथ मिलकर रोजगार सृजन करना चाहते हैं। इससे न सिर्फ युवाओं को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा बल्कि समाज का सीधा हित भी जुड़ेगा। उनकी सेवा द्वारा कहीं ना कहीं समाज को मजबूती मिलेगी। उनके इस सोच की लोगों ने सराहना की है।

Comments