ब्रह्मकुमारी बहनों ने योग दिवस पर किया योगाभ्यास
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोरखपुर की विभिन्न शाखाओं पर योगासन व राजयोग मेडीटेशन के कार्यक्रम रखे गए।
इसी क्रम में ब्रह्माकुमारीज के शाहपुर- बशारतपुर केन्द्र की संचालिका पारुल बहन ने एनईरेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज व खत्री सभा गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी गोरखपुर के अनेक सदस्य, रेलवे स्कूल की बालिकाओं, शिक्षकगण सहित सैंकड़ों लोगों ने गर्ल्स इंटर कॉलेज के हॉल में सुबह 6 बजे से योगाभ्यास किया। प्रधानाध्यापक सूर्य सिंह रावत तथा योगाचार्य कृष्ण कुमार गौतम द्वारा विभिन्न योगासन कराये गए। साथ ही ब्रह्माकुमारी पारुल बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराकर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में होने वाले इनके लाभों से भी लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजयोग मेडिटेशन व्यक्ति को जीने की कला सिखाकर उनमें संस्कारों का सकारात्मक परिवर्तन विकास करता है। संस्कार के परिवर्तन से ही संसार का परिवर्तन होता है।
इसके पश्चात पारुल बहन ने सभी योगाचार्य को संस्था की तरफ से सम्मानित किया। मौजूद सभी के लिए तथा पौष्टिक नाश्ते एवं फलाहार की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में बीके पूजा बहन, सोनी बहन, अमृता बहन,डॉ हेमंत चोपड़ा, ओम प्रकाश वर्मा ,अजीत मिश्रा, राम जीत, संजीव ओझा, तेजप्रसाद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment