पर्यावरण दिवस पर कालेज में किया गया पौधरोपण
गोरखपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को प्रभा देवी भगवती प्रसाद महाविद्यालय, हरपुर-बुदहट में पौधरोपण किया गया। विभिन्न प्रकार के दर्जनों पौधे लगाए गए।
इस मौके पर कॉलेज प्रबन्धक ने संदेश दिया कि कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधा लागाकर पर्यावरण को संरक्षित करे। कॉलेज की व्यवस्थापक नीलम दूबे ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाना सबसे बड़ी जरूरत है। पर्यावरण बचेगा तब ही हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।
भारत तिब्बत समन्वय संघ गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक (प्रचार व आईटी प्रभाग), शिक्षाविद नवनीत मिश्र ने कहा कि हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। परिणाम स्वरूप हमें समय-समय पर खामियाजा भुगतना पड़ता है।
पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ. वीएस. पाण्डेय, अजय कुमार दूबे, तृप्ति त्रिपाठी, अपर्णा चतुर्वेदी, नीलम पाण्डेय, मनोज कुमार राय, मिथिलेश राय, अयोध्या दूबे, अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment