धूमधाम से मनाया गया मोमेंटम छात्र संघ का 19 वां स्थापना दिवस
- संस्था के प्रबंध निदेशक ई.संजीव कुमार ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं
- किसी भी संस्था का उत्थान कर्मचारियों से होता है : ई. संजीव कुमार
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी
छात्रसंघ स्थित मोमेंटम कोचिंग सेंटर का सोमवार को 19 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, संदीप कुमार, करुणा भदानी, देवरिया ब्रांच के निदेशक आयुष मित्तल, बस्ती शाखा के अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय, अफ़रोज़ खान आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संगीत शिक्षक जितेन्द्र शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था के प्रबंध निदेशक ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, निदेशक संदीप कुमार द्वारा मोमन्टम के विगत 19 वर्षों के अनुभव को लोगों के साथ साझा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह संस्था शिक्षकों कर्मचारियों व अन्य स्टाफ की कड़ी मेहनत और लगन के चलते आज इस ऊंचाई पर पहुंचा है। इसमें संस्था के सभी सदस्यों का पूरा योगदान रहा है।
इस दौरान जेईई एडवांस व नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके बाद संस्था के प्रबंध निदेशक व निदेशक टीम द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद डिपार्टमेंट हेड संतोष झा, नीरज शुक्ला, कमलेश कुशवाहा व मंजेश सिंह द्वारा संस्था के अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। संस्था के शिक्षक रजनेश श्रीवास्तव द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया।
मोमेंटम संस्था के गणित विभागाध्यक्ष संदीप यादव, सागर आनंद, पंकज पांडेय, जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष एपी गुप्ता, पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य वीसी चाको, प्रशासनिक अधिकारी अफरोज खान ने संस्था के 19 वर्षों के सफर पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जेईई एडवांस में 1023 रैंक हासिल करने वाले दिव्यमान पाल, नीट परीक्षा में 238 रैंक हासिल करने वाले प्रांशु प्रिय, श्वेता चंद्रा, आकाश पांडेय आदि ने मोमेंटम के साथ बिताए गए अपने पलों को लोगों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र द्विवेदी व सुजैन खान ने किया।
Comments
Post a Comment