एपीसीआर की मदद से जेल से रिहा हुए नौ क़ैदी

एपीसीआर की मदद से जेल से रिहा हुए नौ क़ैदी

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन आफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) की मदद से मंगलवार को गोरखपुर जेल से 9 कैदी रिहा हो गए।
एपीसीआर गरीब और पिछड़े लोगों की कानूनी सहायता और मार्गदर्शन करती है। ऐसे वातावरण में जहां समाज के किसी व्यक्ति द्वारा किए गए किसी अपराध के कारण समाज और स्वयं उसके घर परिवार वाले उससे नाता तोड़ लेते हैं, इन स्थितियों में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ऐसे व्यक्तियों की कानूनी सहायता करती है।
गोरखपुर बिछिया जेल से एडवोकेट अनवर आलम की मदद से कैदी सागर डोम पुत्र दीपचन्द, सूर्यविहार कॉलोनी, थाना तिवारीपुर को रिहा कराया गया। इसके अलावा 8 कैदी नैनी जेल से रिहा कराये गए।
एपीसीआर के प्रदेश सचिव एडवोकेट नज्मुस्साकिब ने बताया कि मामूली अपराध के कारण सजा भुगत रहे कैदियों की कानूनी सहायता कर उन्हें रिहाई दिलाना ही हमारा कर्तव्य है इसके लिए हमारी टीम हमेशा मौजूद है।
गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी ने कहा कि जेल में कई ऐसे गरीब कैदी बंद हैं जिनके परिजन कानूनी तौर पर मदद करने में असमर्थ है। कानूनी दांव पेंच की कम समझ के चलते उनके परिजन जेल में ही बंद है। ऐसे मामूली अपराधों में शामिल कैदियों को नई राह दिखाने व मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमें प्रयासरत होना चाहिए जिससे वह पुनः अपनी नई राह चुनकर देश और समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। साथ ही मुख्य धारा से जुड़कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
इस अवसर पर जेलर एके कुशवाहा, आफताब अहमद, मोहम्मद राफे आदि मौजूद रहे।

Comments