रोटरी यूफोरिया ने मातृछाया को वितरित की खाद्य सामग्री

रोटरी यूफोरिया ने मातृछाया को वितरित की खाद्य सामग्री

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी
रोटरी क्लब यूफोरिया ने शनिवार को मातृछाया मैं खाद्य सामग्री वितरित की।
निराश्रित लोगों की देखरेख को लेकर बनाए गए मातृछाया में संस्था द्वारा दलिया, सूजी, आटा, चावल व सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।
संस्था की अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, सचिव प्रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एकता गुप्ता और मीडिया प्रभारी करुणा भदानी मौजूद रही।

Comments